जगदलपुर . कोड़ेनार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। कोड़ेनार पुलिस के अनुसार मांडवा गांव के करीब दर्जनभर लोग पिकअप में सवार होकर तोकापाल बाजार आने के लिए सोमवार की सुबह घर से निकले थे। दोपहर करीब एक बजे रायकोट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में लुदरी कश्यप, सोमारी कश्यप और नूली कुंजामी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बोज्जा कश्यप की मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान मौत हो गई। घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 12 को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया है, जहां 5 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते ही रहते हैं और यहां हर दूसरे दिन एक न एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे के चलते होती है।