भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की साल 2017 में आई फिल्म 'मेहंदी लगा लगा के रखना' का गाना 'सरसों के सगिया' यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा (159,280,790) व्यूज़ बटोर चुका है. वैसे ये कोई नया नहीं है कि खेसारी लाल का ये गाना करोड़ों व्यूज़ बटोर चुका ये गाना आज भी यूट्यूब पर भोजपुरी गाना सुनने वालों की पसंद बना हुआ है. आज भी इस गाने पर टिकटॉक जैसे कई ऐप पर वीडियो बनाए जा रहे हैं.
इस गाने की खास बात इसकी एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं. वह उन चुनिंदा भोजपुरी एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो केवल अपने दम पर फिल्में चला सकती हैं. चाहे फीचर फिल्म हो या महज एक आइटम नंबर काजल स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी बखूबी दर्ज कराती हैं. हालांकि इनका भोजपुरी भाषा और यूपी, बिहार से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं है
काजल राघवानी गुजरात की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2013 में फिल्म रिहाई से भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की. काजल की पहली फिल्म आदित्य ओझा के साथ थी. लेकिन सबसे ज्यादा काम उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ किया है.
कपिल शर्मा के शो में भी आ चुकी हैं काजल राघवानी
भोजपुरी सिनेमा में महज छह सालों के करियर में काजल ने अच्छी-खासी शोहरत हासिल कर ली है. साल 2016 में हुए इंटरनेशनल भोजपुरी अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
बता दें कि इस साल खेसारी लाल यादव की 'मेंहदी लगाकर रखना 3' आ रही है. हालांकि इसमें काजल राघवानी नहीं हैं. बल्कि फिल्म में आम्रपाली दुबे ने एक आइटम डांस किया है